Monday, September 9, 2013

तुझी चाहूल..................!!!

कळेना काही तुझी चाहूल 
उठवते का मनात हूल 
भास निराळे ,जगावेगळे 
जागवते का मनात खोल !!

कोसळतात अजून धारा 
अजुनी वाहे उधाण वारा 
पाउस नाही जरी सभोती 
खेळ तरीही चाले हा सारा 

कळेना काही तुझी चाहूल 
जाते घालूनी चांदण भूल 
आकाशी नसे जरी चांदवा 
वाहे गारवा धुंद कोमल …!!

सुवर्ण रंगी दिशा भरती 
नभात भरे नक्षी बेभान 
राज हन्सांची शुभ्र कमान

जागे मनात तुझा जिव्हाळा 
स्पर्श हळवा ,नामानिराळा …।!!

उगाच सखे ,वेड मनास ,
जातो लावूनी ,तुझा हा भास । 
उगा पेटते काळीज जाळत 
मनाच्या तळात प्रेमाची आग…!!

------------------------------------------------==================== हर्षल ............................................. !!


Thursday, September 5, 2013

टीचर्स डे *********


एक क्लासिक song है.………… क्लासिक  engineering students के लिये…

आज टीचर डे है… …मोका  है हमें कुछ कहने के लिये…!!


एक टीचर क्या है ?….  कुछ पढ़ने वाला
कुछ लिखाने वाला   या स्टूडेंट्स को अपना रोंब दिखानेवाला ???

सबमिशन के दिन रुलानेवाला , और ओरल में लट कानेवाला

attendance  का डर देकर सालभर डरानेवाला ??

या होता है कोई हिटलर डिसिप्लिन  सिखानेवाला ???

फ़ोकट मेही ढेर सारी सैलरी को लेनेवाला ??

ऐसा generally आज कल
टीचर का है मन में पिक्चर
लेकिन थोडा सोचो समझो
देखो टीचर को जानकर।।।।।

देखो सारे वीमेन टीचर
घरदार  छोड़कर आते है
८ - ८ घंटे यहापर पूरा साल बीताते है.….
अपने सारे तक्लीफोंको ,
अपने घर और घरवालोंको
यहाँ आकर भूल जाते हैं। …….
उनके भी तो छोटे बच्चे
मम्मी को मिस करते होंगे। ।
उनके भी घरवाले उनकी
घर पर  राह देखते होंगे
फिर भी रोज वो आते हैं
बिना थके पढ़ाते हैं। ।
स्टूडेंट्स आये या ना आये
lectures  फिर भी लेते है
कभी सोचो हर एक मैडम
कितना काम करते हैं
बिना थके आपके लिए कितना sacrifise देती है…!!

देखो सारे जेंट्स   टीचर्स
 आपका  साथ देते हैं
हर फंक्शन में ,हर इवेंट में
यहाँ प्रेजेंट रहते हैं। ।
साईट हो या टूर विजिट हो
घर दार छोडके आते हैं
हर वक़्त आपकेखातिर
अपना समय यहाँ पर देते हैं

लेडीज हो या जेंट्स हो कोई
सारे टीचर ये चाहते हैं
सब बच्चे अछे से पास हो
तब वो खुश हो जाते हैं

एक टीचर एक inspiration हैं।
सच्चाई से देखो तो एक " न्यू विज़न" हैं
एक गुरु है ,
इंसान है
और हर institution की जान हैं
टीचर के बगैर जीवन
एक बंजर मैदान हैं.……….!!

टीचर को अगर जानना है ,तो
अपने आप को जानो
जो भी आज हो तुम वो उनकी देंन  मानो

फिर भी अगर कोई पूछे
की टीचर आखिर क्या होता है 
 कैसे समझे उसके ,उसका जीवन क्या होता है ?
क्या होता है उसका एम ?? क्या होता है उसका प्रेम ??

तो मैं इतना ही कहता हूँ ,दिल से सोचकर देखो ,
टीचर को समझना है तो , टीचर बनकर देखो
----------------------------------------------- ..........  written by HARSHAL DESHPANDE ..................................05/09/2013

Monday, September 2, 2013

 *****************   मैत्री *****************************

 एक स्नेहाचे नाते … एक पवित्र नाते… एक सुंदर नाते…. 
आपल्या मधे  फुलत जाते …। 
सांगता येत  नाही तरी नाजूकपणे घडत जाते
हीच सुंदर "मैत्री " अशीच 
काळजामध्ये जपून ठेव … 
प्रत्येक वेळी मनामध्ये हा धागा जपून ठेव… 
आयुष्याच्या वाटेवरती जेव्हा कधी उदास होशील …
नक्की सांगतो तुझ्यासाठी डोळे माझे भरून येतील
सुखात सगळेच असतील  सोबत …
पण दु:खात असशील एकाकी जेंव्हा …. 
तुझी साथ देण्यासाठी हात माझा असेल तेंव्हा…. !!
-------------------------------------------- written by HARSHAL