एक क्लासिक song है.………… क्लासिक engineering students के लिये…
आज टीचर डे है… …मोका है हमें कुछ कहने के लिये…!!
एक टीचर क्या है ?…. कुछ पढ़ने वाला
कुछ लिखाने वाला या स्टूडेंट्स को अपना रोंब दिखानेवाला ???
सबमिशन के दिन रुलानेवाला , और ओरल में लट कानेवाला
attendance का डर देकर सालभर डरानेवाला ??
या होता है कोई हिटलर डिसिप्लिन सिखानेवाला ???
फ़ोकट मेही ढेर सारी सैलरी को लेनेवाला ??
ऐसा generally आज कल
टीचर का है मन में पिक्चर
लेकिन थोडा सोचो समझो
देखो टीचर को जानकर।।।।।
देखो सारे वीमेन टीचर
घरदार छोड़कर आते है
८ - ८ घंटे यहापर पूरा साल बीताते है.….
अपने सारे तक्लीफोंको ,
अपने घर और घरवालोंको
यहाँ आकर भूल जाते हैं। …….
उनके भी तो छोटे बच्चे
मम्मी को मिस करते होंगे। ।
उनके भी घरवाले उनकी
घर पर राह देखते होंगे
फिर भी रोज वो आते हैं
बिना थके पढ़ाते हैं। ।
स्टूडेंट्स आये या ना आये
lectures फिर भी लेते है
कभी सोचो हर एक मैडम
कितना काम करते हैं
बिना थके आपके लिए कितना sacrifise देती है…!!
देखो सारे जेंट्स टीचर्स
आपका साथ देते हैं
हर फंक्शन में ,हर इवेंट में
यहाँ प्रेजेंट रहते हैं। ।
साईट हो या टूर विजिट हो
घर दार छोडके आते हैं
हर वक़्त आपकेखातिर
अपना समय यहाँ पर देते हैं
लेडीज हो या जेंट्स हो कोई
सारे टीचर ये चाहते हैं
सब बच्चे अछे से पास हो
तब वो खुश हो जाते हैं
एक टीचर एक inspiration हैं।
सच्चाई से देखो तो एक " न्यू विज़न" हैं
एक गुरु है ,
इंसान है
और हर institution की जान हैं
टीचर के बगैर जीवन
एक बंजर मैदान हैं.……….!!
टीचर को अगर जानना है ,तो
अपने आप को जानो
जो भी आज हो तुम वो उनकी देंन मानो
फिर भी अगर कोई पूछे
की टीचर आखिर क्या होता है
कैसे समझे उसके ,उसका जीवन क्या होता है ?
क्या होता है उसका एम ?? क्या होता है उसका प्रेम ??
तो मैं इतना ही कहता हूँ ,दिल से सोचकर देखो ,
टीचर को समझना है तो , टीचर बनकर देखो
----------------------------------------------- .......... written by HARSHAL DESHPANDE ..................................05/09/2013
No comments:
Post a Comment