वीर हो सदैव तुम धीर हो सदैव तुम
राष्ट्र का महान जय शौर्य धैर्य श्वास तुम…
विश्व मैं महान है भारतीय भूमिका
पवित्रता उसीकी हो विशेष भाग्यवान तुम
धर्म हो विचार हो घोरता पे वार हो
दंड हो प्रचंड हो सत्य का प्रकाश तुम
तेज सूर्य का भरो सत्य कृष्ण का स्मरो
अखंड हिंदभूमि का बनो सदा दिमाख तुम।
No comments:
Post a Comment